Pages

Ads 468x60px

Sunday, 25 January 2015

ये जिंदगी फिर वापस कहा मिलती है

पानी से तस्वीर कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहा बनती है,
किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर वापस कहा मिलती है
कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते है,
हर रिश्ता "मोती"
और हर दोस्त "कोहिनूर"
होता है।

0 comments:

Post a Comment